Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

PAMGARH/ग्राम पंचायत मेकरी में राघवेंद्र प्रताप की मुख्य आतिथ्य एवं धरदेई में ग्राम पंचायत सरपंच की मुख्य आतिथ्य में सामाजिक भवन की भूमिपूजन हुआ .........,,,,


 संवाददाता :- बंशीलाल केवट,शिवरीनारायण




जिला जांजगीर चांपा के पामगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत  मेकरि में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य में 

एवं ग्राम पंचायत धरदेई के सरपंच एवं  पंचगण की उपस्थित में  भूमिपूजन की कार्यक्रम आयोजित हुआ 

जिसमे दोनों ही गांव के  सैकड़ों केवट निषाद समाज के पदाधिकारी सहित समाज के लोग उपस्थित रहे 




दोनों ही गांव की भवन 5/5  लाख की लागत में बनेगी भवन में लगने वाली लागत समाज के द्वारा लगेंगे  गौरतलब है कि आज वर्तमान समय में अनेक ग्राम, नगर शहर  में सामाजिक भवन समाज के सहयोग राशि से बन रहे है 

इसी कड़ी में पिछले दिन मेकरी में भूमिपूजन हुआ था 

आज ग्राम पंचायत धरदेई में भूमिपूजन गांव के सरपंच के मुख्य आतिथ्य में  हुआ 





इसके बाद आगामी दिनों में ग्राम खोखरी में भूमिपूजन होगा 

सभी जगह बनने वाली भवन कि कार्य पूर्ण होने के बाद बन जाने के  बाद अनेक कार्य  में सुख दुख की कार्यो में उपयोग कर सकते है


मुख्य अतिथि राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं ग्राम पंचायत मेकरि के सरपंच और ग्राम  पंचायत धर देई   के सरपंच ने बधाई दी समाज की उत्तरोत्तर विकाश की शुभकामनाएं दी

Post a Comment

0 Comments

मस्तुरी से पलायन शुरू,रोजगार के लिए जा रहे अन्य राज्य,पलायन करने की वजह यहां लोगो को पर्याप्त मात्रा में रोजगार नही मिल पाता