Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

CGNN JANJGIR CHAMPA_-_ मस्तुरी के ग्राम गतौरा में मिलि कोरोना पॉजिटिव के 02 मरीज


संवाददाता :- भवानी रॉय ,मस्तुरी



बिलासपुर :- मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम गतोंरा में बीते दिनों शाम को कोरोना का दो पोसिटिव केस मिला है जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री महाराष्ट्र के पुणे से है मस्तूरी ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत गतोंरा में बाहर से आए दो मजदूर जिसकी उम्र 30 35 के बीच है जो पुणे से कुछ दिन पहले ही काम करके आये थे। जिसको ग्राम पंचायत गतोंरा के कोरेन्टीन सेंटर में रखा गया था और फिर सिम्स में रिपोर्ट आने के बाद उन्हें कोविड हॉस्पिटल बिलासपुर में इलाज के लिए ले जाया गया है 



मस्तूरी बीएमओ नंदराज कवर ने बताया कि उनकी रिपोर्ट पोसिटिव आई उसके तुरंत बाद दोनों पति पत्नी को डॉक्टरों की एक टीम गतोंरा भेजा गया और उनको वहाँ से बिलासपुर हॉस्पिटल ले जाया गया की कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक के घर वालो व संपर्क में आये लोगो को होम कोरोटिन कर दिया गया है मस्तुरी पुलिस ग्राम पंचायत गतोंरा में मोर्चा संभाल चुकी है और कड़ाई के साथ समाजिक दूरी और शासन के सभी आदेशो को अमल में ला रही हैं ऐसा बताया गया कि बिलासपुर हॉस्पिटल में सेम्पल देने के बाद ये दोनों पति पत्नी एक दोस्त के साथ अपने गांव आ गए थे फिर रिपोर्ट पोसिटिव आने के बाद आनन फानन में इनको होस्पिटल ले जाया गया

Post a Comment

0 Comments

मस्तुरी से पलायन शुरू,रोजगार के लिए जा रहे अन्य राज्य,पलायन करने की वजह यहां लोगो को पर्याप्त मात्रा में रोजगार नही मिल पाता