संवाददाता :- बालकृष्णा राय सागर,कोरबा
कोरबा/छ.ग. - समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में किसानों को हो रही अव्यवस्था, बारदानों की कमी के कारण समय पर धान का उठाव नहीं होने से किसानो को हो रही परेशानी और समितियों में व्याप्त अव्यवस्थाओं को दूर कर सभी किसानों का शत प्रतिशत धान खरीदने की मांग सहित मृत किसानों को 25 लाख मुआवजे की मांग करते भाजपा जिला इकाई द्वारा जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करने की कोशिश भी की गई। लेकिन पहले से मुस्तैद जिला पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेटिंग कर उनके मंसूबे को नाकाम करने की ठान रखी थी।

जब प्रदर्शनकारी कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने निकले तब उग्र प्रदर्शनकारियों ने पहले परत की बैरिकेटिंग को तोड़ने में सफलता भी पा ली लेकिन जिला पुलिस बल और एसटीएफ की टीम ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झूमामाझटकी भी हुई लेकिन पुलिस के सामने प्रदर्शनकारियों की एक न चली और कलेक्टर कार्यालय से लगभग 300 मीटर दूर कोसाबाड़ी चौक में ही प्रदर्शनकारियों को रोक लिया गया।
कलेक्टर कार्यालय का घेराव न कर पाने की स्थिति में 5000 भाजपाइयों ने प्रतीकात्मक रूप से अपनी गिरफ्तारी दी जिन्हें कोसाबाड़ी के पास ही बने अस्थाई जेल में रखा गया और मुचलके में ही छोड़ दिया गया। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री एवं धरना कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, जिला संगठन प्रभारी गिरधर गुप्ता, जिला संगठन सह प्रभारी विक्रांत सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल एवम पूर्व गृहमंत्री ननकीराम के साथ जिले के तमाम भाजपा नेताओं के मौजूदगी में विशाल धरना कार्यक्रम हुआ जिसमें जिले भर के भाजपाईयों ने अलग-अलग तरीकों से प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया। जहां कुछ कार्यकर्ता ट्रेक्टर में अपना विरोध जताने पहुंचे थे तो वहीं कुछ कार्यकर्ता बैलगाड़ी लेकर आये थे।

इस दौरान भाजपा के प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी ने मीडिया के सामने प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी को गिनांते कहा कि सरकार न तो धान का समर्थन मूल्य ही दे पा रही है और ना किसानों का पूरा धान खरीद पा रही है बल्कि उनके खेतों के रकबे कम कर दिए गए हैं और उन्हें धान बेचने के लिए दिया गया समय अभी एक महीना कम है।
वहीं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल ने दिल्ली बॉर्डर में जमे हुए किसानों के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्री उनसे 10 बार बैठक कर चुके हैं और किसानों की जो उचित मांग है उसमें अपनी रजामंदी भी दे दी है फिर भी वे अपनी जिद पर अड़े हैं। लेकिन जिन शरारती तत्वों ने 26 जनवरी को लाल किले पर उत्पात मचाया और तिरंगे का अपमान किया उनका पूरे भाजपाई आलोचना करता है।




0 Comments