संवाददाता :- बालकृष्णा रॉय कोरबा
कोरबा / बालको - 72 गणतंत्र दिवस के युवा जागृति संगठन द्वारा बालको नगर सेक्टर 5 हनुमान मंदिर के सामने बड़े जोरों शोरों से मनाया गया जिसमे कोविड प्रोटोकाल का पालन किया गया जिसने मुख्य अतिथि के रूप में चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष सुमेर डालमिया कोषाध्यक्ष श्री परमानंद अग्रवाल विशिष्ट अतिथि नेता प्रतिपक्ष श्री हितानंद अग्रवाल पार्षद बद्री किरण पार्षद गंगा राम जी व ब्लाक अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा जी व अन्य संगठन व आम जनता उपस्थित रहे ,

वही युवा जागृति संगठन के अध्यक्ष विकास डालमिया जी के द्वारा बताया गया की कलेक्टर महोदया जी ने 26 जनवरी मे कोरोना वायरस से जंग लड़ कर आए हुए व्यक्ति का सम्मान किया जाय उसी कड़ी मे युवा जागृति संगठन की टीम द्वारा कोरोना वायरस से लड़कर वापस आए हुए व्यक्ति को एवं स्वास्थ्य कर्मी समाज सेवी संस्था व बालको पत्रकार संघ का सम्मान साल व श्री फल दे कर किया गया जिन्होंने कोरोना काल मे भी आम लोगो तक हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गई डालमिया जी के द्वारा बताया गया की इनकी प्रोजेक्ट कपड़ा घर का उद्घाटन पूर्व में ही किया गया था जिसका आम जनता के द्वारा भरपूर सहयोग किया जा रहा है जरूरतमंद लोगों के घर बस्ती जाकर वहां कपड़ा वितरण किया जाता है

जिससे लोगों में खुशी के आनंद रहती है डालमिया जी ने बताया युवा जागृति संगठन व थाना प्रभारी उनकी टीम के द्वारा बालको से 15 किलोमीटर दूर मनमोहक पिकनिक स्पोर्ट कॉफी प्वाइंट में जाकर स्वच्छता सफाई अभियान भी कराया गया जिसमे वहां होल्डिंग बैनर भी लगाए गएथे वही 26 जनवरी के खास अवसर पर इनके द्वारा तीन प्रोजेक्ट का घोषणा भी की गई जो जल्द ही शुरू की जाएगी
जिसमें प्रथम प्रोजेक्ट आसपास में कभी कोई लावारिस लाश मिलेगी तो उसकी कफन दफन की व्यवस्था युवा जागृति संगठन के द्वारा की जाएगी जिसके लिए उन्होंने एक किट तैयार किया जा रहा वहीं की दूसरी प्रोजेक्ट उनकी टीम के द्वारा हर सप्ताह एक मितानिन व एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाना तय किया गया उनकी तीसरी प्रोजेक्ट महीने मे वही 5 वरिष्ठो का सम्मान नगर में किया जायेंगा एव इनकी एक खास प्रोजेक्ट के चर्चा इनकी टीम बालको थाना प्रभारी व अन्य संगठन के द्वारा चल रही है जिसमे आस पास मे घूम रहे मानसिक लोगो के परिवार को ढूंढ कर उनकी इलाज सेंद्री मे कराया जाए जिसके आने जाने की सुविधा इनकी टीम के द्वारा कराई जायेगी युवा जागृति संगठन के ऐसे नेक कार्यो से ही इनकी टीम लोगो के दिल मे बस्ती है।



0 Comments