Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

BALODABAZAR/नगर पंचायत टुण्डरा में " तीन दिवसीय" बाली बॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ,बॉलीबाल स्पर्धा में गेवरा ने प्रथम स्थान किया अर्जीत..........,,,


 संवाददाता :- बंशीलाल केवट ,शिवरीनारायण



बलौदाबाजार :- भाटापारा के नगर पंचायत टुण्डरा में 3 दिवसीय बाली बाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ 50 से भी अधिक टीम ने भाग लिया आयोजन को लेकर खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों में बहुत ही उत्साह था हजारों की संख्या में खेल प्रेमियों ने खेल का आनंद लिया फाइनल मैच कोरबा जिले के गेवरा और बलौदा बाजार भाटापारा जिले के कोरकोटी गांव  के बीच  5 सेट का खेल हुआ लगातार 3 सेट जीतकर गेवरा ने खिताब पर कब्जा किया 




प्रथम स्थान आए विजेता गेवरा को 10000 रुपए एवं शील्ड 

उप विजेता कोरकोटी को द्वितीय पुरस्कार 5000 रुपए एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया साथ ही साथ आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया गया 


3 दिवसीय आयोजन को लेकर नगर के सभी खेल प्रेमी उत्साहित नजर आए समापन समारोह के 

मुख्य अतिथि नगर पंचायत टुण्डरा के अध्यक्ष गीताराम पटेल , अध्यक्षता जगन्नाथ केसरवानी पार्षद  

विशिष्ट अतिथि रमाकांत साहू पार्षद मोतीराम साहू पार्षद ,युधिष्ठिर नायक रामगोपाल साहू थे 

बालीबाल मैच की अंपायरिंग झाडूराम बारले ,नंदलाल पटेल ने कि 

मंच संचालन फुलस्ते कुमार घृतलहरें ने किया  

आभार प्रदर्शन नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष चमेली  दिनेश देवांगन ने किया आयोजन को लेकर नगर के सभी खेल प्रेमी सहित  सतीश कुमार साहू चमन साहू, दिनेश देवांगन, परमेश्वर श्रीवास ,देवेन्द्र साहू, मुकेश केवट माधव साहू,  ने आयोजन को लेकर काफी मेहनत की


समापन के अवसर पर वर्तमान नगर पंचायत के अध्यक्ष

गीताराम पटेल  एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष चमेली दिनेश  देवांगन ने कहा कि इस प्रकार अनेकों खेल की आयोजन नगर में होता रहेगा सब की अथक मेहनत से यह प्रतियोगिता निर्विघ्न संपन्न हुआ सबका धन्य वाद किए

Post a Comment

0 Comments

मस्तुरी से पलायन शुरू,रोजगार के लिए जा रहे अन्य राज्य,पलायन करने की वजह यहां लोगो को पर्याप्त मात्रा में रोजगार नही मिल पाता