संवाददाता :- बंशीलाल केवट, शिवरीनारायण
बिलाईगढ़/छ.ग. - जिला बलौदा बाजार भाटापारा के बिलाई गढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत पहंदा के मेले में शामिल हुए
गौरतलब है कि यह गांव महानदी के तट पर स्थित है जहा मा शबरी की मन्दिर है माता पहंदाइन दाई कि पावन धरा में अनेक वर्ष से मेला आयोजित हो रहा है प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले मेला में विभिन्न प्रकार की दुकान लगता है और छत्तीसगढ़ के लोक गायिका गायक आर्केस्ट्रा टीम को लाकर गांव में कराते है जिनका आनंद ग्राम के ग्रामीण सहित क्षेत्रवासी कार्यक्रम का आनंद लेते है मेला के दूसरे दिवस कुमार गब्बर , मुस्कान साहू की आर्केस्ट्रा नाइट की कार्यक्रम हुआ
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव चंद्र देव राय बिलाईगढ विधायक सहित कांग्रेस पार्टी के अनेक पदाधिकारी ,जनप्रतिनिधि शामिल हुए
प्रमुख रूप से गीताराम पटेल , नगर पंचायत अध्यक्ष टुण्डरा ,युधिष्ठिर नायक ,बिंदु चौहान , सर्दिश पटेल युवा नेता , हेमन्त दुबे ,भोजराम अजगल्ले, सहित अनेक लोग शामिल हुए
कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ भारत माता की छाया चित्र में धूप श्रीफल पुष्प अर्पित करके समस्त अतिथियों ने रिबन काटकर शुभारंभ किया
मंच में विराजमान सभी अतिथियों का पुष्प हार से स्वागत किया मंच को बिंदु चौहान.....
... से ने भी संबोधित किया ।
मंच को संबोधित करते हुए चंद्रदेव राय ने कहा कि हमारी सरकार विषम परिस्थितियों के बावजूद भी किसानों की धान 2500 में खरीद रही है
सरकार द्वारा किसान और छत्तीसगढ़ियों के हित के लिए अनेक कार्य हो रहे है

मंच से गांव में क्रांकी टि कारण की लिए 5 लाख की घोषणा किए और ख परीडिह से पहंदा मुख्य मार्ग को बनवाने की बात कही
मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन सर्दिस पटेल ने किया इस अवसर हजारों लोग की उपस्थिति रहा।।




0 Comments