Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

MAINPUR/दो तेदुवे के खाल तरस्करी करने वाले 05 अंतरराष्ट्रीय तरस्कर को वन विभाग की टीम ने धर धर दबोचा................,,,


 संवाददाता :- ब्यूरो रिपोर्ट, गरियाबंद



मैनपुर/छ.ग. - उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगातार जंगलों की अवैध कटाई के साथ साथ वन्य प्राणियों के तेंदूवे खाल की तस्करी के मामले सामने आ गए हैं 1 तरह क्षेत्र के जंगल में वन्य प्राणी  सुरक्षित नजर आ रहे हैं और ना ही कीमती जंगल जिससे क्षेत्र की जनता मैं कई सवाल के साथ यह चर्चा का विषय बनता जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार 27 जनवरी को गोपनीय सूत्रों से पता चला कि पांच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दो मोटरसाइकिल में लाल रंग की प्लास्टिक बोरी में02 नग तेदुवें खाल भरकर ग्राहक की तलाश में छत्तीसगढ़ उड़ीसा सीमा में घूम रहे हैं आरोपियों से जप्त दो मोटरसाइकिल बाइक बरामद किए और  आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने पर अपना नाम कैलाश पिता चमार सिंह जाति भुंजिया उम्र 22 वर्ष ग्राम जांगड़ा, परमानंद पिता पूरन सिंह उम्र 45 वर्ष जाति रावत ग्राम जांगड़ा, योगेश पीता परमानंद जाति रावत उम्र 17 वर्ष ग्राम जांगड़ा,  राम प्रसाद पिता मोहन यादव जाति रावत, ग्राम बरगांव मोहन यादव पिता झारु राम यादव उम्र 64 वर्ष .ग्राम बरगांव राम बताया जा रहा है             


जानकारी मिलने पर तत्काल मुख्य वनरक्षक उप  निर्देशक उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व गरियाबंद आयुष जैन के मार्गदर्शन पर गठित विशेष एंटी पोचिंग टीम उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व गरियाबंद को संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया छत्तीसगढ़ उड़ीसा सीमा क्षेत्र होने के कारण उड़ीसा वन विभाग को भी अलर्ट रखा गया और उदंती टाइगर रिजर्व के अंतर्गत उत्तर  उदंती परी क्षेत्र के बरगांव जांगड़ा वन मार्ग कक्ष क्रमांक 05 आरक्षित वन में सड़क किनारे उदंती सीतानादी टाइगर रिजर्व व उड़ीसा वन परिक्षेत्र सीनापाली के द्वारा  घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा

Post a Comment

0 Comments

मस्तुरी से पलायन शुरू,रोजगार के लिए जा रहे अन्य राज्य,पलायन करने की वजह यहां लोगो को पर्याप्त मात्रा में रोजगार नही मिल पाता