✍️बंशीलाल केवट,स्टेट हेड
अग्रवाल समाज के द्वारा शिवरीनारायण में महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा रथ में विराजमान कर भक्तिमय पूर्वक शोभायात्रा निकला गया।यात्रा हनुमान मंदिर से शुरुवात होकर नगर के प्रमुख मार्ग मध्यनगरी चौक मंदिर रोड,नेताजी चौक,थाना चौक, बॉम्बे मार्केट,नटराज चौक,मेला ग्राउंड होते हुए सत्संग भवन शिवरीनारायण पहुंची अग्रवाल समाज के अध्यक्ष मंगतू राम अग्रवाल ने कहा एक रुपया एक ईंट जिसका मतलब है समानता पूरे समाज में समानता लाना महाराजा अग्रसेन जी का एक सिद्धांत था नव आगंतुक कोई भी उनके नगर में बसते थे तो उनको एक रुपया और एक ईंट दिया जाता था उनकी बस्ती में डेढ़ लाख लोगो का आवास रहता था जिससे डेढ़ लाख पाकर आने वाला आगंतुक अपना व्यापार चालू कर लेता था रहने के लिए उसको मकान मिल जाता था ऐसा उनका सिद्धांत था वैसा हमारा मुख्य सिद्धांत है
इस शोभा यात्रा में सीताराम शर्मा,राधेश्याम शर्मा,राजेश अग्रवाल,प्रकाश बंसल ,संदीप अग्रवाल , मंटू अग्रवाल,कन्हैया अग्रवाल,मनमोहन अग्रवाल समीर अग्रवाल, कुनाल शर्मा सहित पूरे अग्रवाल समाज के महिला एवं पुरुष इस कार्यक्रम में सामिल हुए


0 Comments