Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

लाफिंग कला में बिजली कटौती‌ व लोवोल्टेज परेशान ग्रामीणों ने किया बिजली विभाग का घेराव : विधायक प्रत्याशी अशवन्त तुषार साहू


 ✍️राकेश साहू, चैनल हेड



महासमुंद विधानसभा क्षेत्र ग्राम लाफिंग कला में बिजली कटौती‌ व लोवोल्टेज परेशान ग्रामीणों ने किया बिजली विभाग का घेराव  विधायक प्रत्याशी अशवन्त तुषार साहू के नेतृत्व में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता शंकेश्वर कंवर से मिलकर समस्या से अवगत कराया, ग्रामीणों का कहना है कि उमस ने सभी को परेशान करके रखा है, ऊपर से बिजली की आंख मिचौली व अघोषित कटौती इस समय आग में घी डालने का काम करती है।




रात हो या दिन किसी भी वक्त बिजली गुल हो जाती है, एक दिन में आठ से दस बार बिजली गुल होना आम बात हो गई है और रात के वक्त लो वोल्टेज के कारण कूलर व पंखे काम करना बंद कर देते है। जिस पर  ने बिजली विभाग के अधिकारी शंकेशवर कंवर ने इंजीनियर वर्मा को फोन कर समस्या के समाधान करने को  कहा, साथ में नीरज साहू, ओमप्रकाश साहू, गजेन्द्र पटेल,रामसरन साहू,कुसपटेल, कुलेश्वर पटेल,लवपटेल,भारत यादव,हरिश साहू,टोपेशवर साहू, अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments

मस्तुरी से पलायन शुरू,रोजगार के लिए जा रहे अन्य राज्य,पलायन करने की वजह यहां लोगो को पर्याप्त मात्रा में रोजगार नही मिल पाता