Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

छत्तीसगढ़ी फिल्म स्टार अनुज शर्मा ने थामा बीजेपी का दामन, जानें कहां से लड़ सकते हैं चुनाव


 ✍️राकेश साहू, चैनल हेड



बीजेपी का बड़ा दांव : अनुज शर्मा समेत 300 लोग बीजेपी में शामिल हुए

Chhattisgarh Politics: राज्य में इसी साल विधानसभा के चुनाव होंगे। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कलाकार को पार्टी की सदस्यता दिलाई है। माना जा रहा है कि अनुज शर्मा भाटापारा से विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है।

    

हाइलाइट्स

300 कार्यकर्ताओं ने ली बीजेपी की सदस्यता

फिल्म स्टार अनुज शर्मा भी बीजेपी में शामिल

छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार हैं अनुज शर्मा

राज्य में इसी साल होंगे विधानसभा के चुनाव



रायपुर: छत्तीसगढ़ फिल्मों के सुपरस्टार अनुज शर्मा समेत 300 से ज्यादा लोगों ने गुरुवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। बीजेपी में शामिल होने वालों में फिल्म डायरेक्टर, कोरियोग्राफर, वकील सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल हैं। बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व सीएम रमन सिंह की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। बता दें कि अनुज शर्मा छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार हैं और उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।



पद्मश्री अनुज शर्मा सहित, डॉ. राधेश्याम बारले, निर्दलीय पार्षद अमर बंसल, लोक कलाकार कुलेश्वर ताम्रकर, पूर्व IAS राजपाल सिंह त्यागी, पटेल समाज के प्रमुख राजेंद्र नायक, वकील नीशांत श्रीवास्तव सहित कई समाजसेवियों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।


भाटापारा से चुनाव लड़ सकते हैं अनुज शर्मा


फिल्म स्टार अनुज शर्मा भाटापारा के रहने वाले हैं। अब उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद से अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो भाटापारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि पार्टी की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है कि बीजेपी में शामिल होने के बाद अनुज शर्मा कहां से चुनाव लड़ेंगे। 2008 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी अनुज शर्मा के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि किसी कारण से वो उस वक्त पार्टी में शामिल नहीं हुए थे।

इसे भी पढ़ें-

undefined

अपनी ही पार्टी को चुनाव हराने वाले धीरज पटेरिया की घर वापसी, सीएम शिवराज ने दिलाई सदस्यता



स्वागत है के लगे नारे

अनुज शर्मा जिस समय बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर रहे थे उस दौरान स्वागत है, स्वागत के नारों के पूरा हाल गूंज उठा। अनुज शर्मा ने करीब 23 साल तक छालीवुड में अभिनय किया है। अनुज शर्मा गीत-संगीत के क्षेत्र में स्थानीय भाषा छत्तीसगढ़ी के कई गीत गाए हैं। पूरे छत्तीसगढ़ में उनकी लोकप्रियता है। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी उनकी लोकप्रियता को भुनाने की कोशिश करेगी।

    

संबंधित स्टोरीज़

अपनी ही पार्टी को चुनाव हराने वाले धीरज पटेरिया की घर वापसी, सीएम शिवराज ने दिलाई सदस्यता

'




Post a Comment

0 Comments

मस्तुरी से पलायन शुरू,रोजगार के लिए जा रहे अन्य राज्य,पलायन करने की वजह यहां लोगो को पर्याप्त मात्रा में रोजगार नही मिल पाता