सतीश साव के नया गीत ,मया के रीत बहुत जल्द यु ट्यूब में
बहुत इंतिजार के बात आखिरकार छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता डॉक्टर सतीश साव का नया गीत मया के रीत बहुत जल्द यूट्यूब पर एएसआर प्रॉडक्शन के बैनर में रिलीज होगा
इसके प्रोडक्शन मैनेजर जीत साहू निर्देशक ,पटकथा -लेखक तथा फाईट मास्टर हैं बाबा बघेल गायक पंडित विवेक शर्मा व गीतकार दिलीप पटेल हैं ।इसके नायक डॉ.सतीश साव तथा नायिका में मोनिका साहू नज़र आएंगे इसमें छत्तीसगढ़ी फिल्मों के खलनायक अजय पटेल का विशेष लुक है।
जो दर्शकों को अचंभित कर देगा। इसमें कबीर मानीकपुरी विनय,शारदा मानिकपुरी, चित्रा, डॉ. विजय कुमार शाही, पारो तथा किशन चंद्रवंशी की विशेष भूमिका है। इस मया के रीत को शॉर्ट फ़िल्म की कहानी बाबा बघेल तथा रोहित देवांगन की है ,विवेक नीलेश शर्मा के कर्णप्रिय संगीत की अनूठी अभिव्यक्ति को दर्शक देख सकते हैं | कैमेरामेन अमनजीत महंत कलर कामना फिल्मस इस गीत की विशेषता यह है कि इसमें प्रेम करने की रीत को देख भी सकते हैं और महसूस भी कर सकते हैं । यह स्टोरीकल गीत एक फीचर फिल्म की विशेषता को भी स्वयं में समेटे हुए है जो दर्शक को खूब पसंद आएगा



0 Comments