✍️संवाददाता :- राकेश कुमार साहू
नवागढ़/चाँम्पा :- जांजगीर चाँम्पा जिला के अंतर्गत नवागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत भैहमुड़ी में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हिन्दू नव वर्ष की पावन पर्व पर भव्य बाईक रैली निकाला गया,
जिसमें नवागढ़ प्रखंड जिला जांजगीर के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर शामिल हुआ,वहीं सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं चौक चौराहे पर श्री राम जी के गीतों पर नृत्य करते हुए नजर आए
और हिन्दू नव वर्ष बजरंग दल के द्वारा ग्राम पंचायत भैसमुड़ी से बाईक रैली निकालकर रोगदा ,सिऊड़ ,हिरागढ़ ,नवागढ़ होते हुए राछाभाठा पहुंची ,वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रैली में जय श्री राम जय जय श्री राम के नारे लगाए ,जिसमें पुरे नगर सहित आसपास के क्षेत्र जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा ,
इस दौरान बजरंग दल के संयोजक प्रेम प्रकाश कर्ष ,नरेन्द्र कौशिक ,संजय खुंटे ,ओमप्रकाश कश्यप ,कमलेश साहू(पप्पू),गणेश जलतारे सहित भारी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे
सी जी न्यूज नेटवर्क के लिए राकेश कुमार साहू की रिपोर्ट




0 Comments