संवाददाता :- बंशीलाल के
शिवरीनारायण :- 26 जनवरी 72 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य मे तहसील कार्यालय शिवरीनारायण में अतिरिक्त तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत द्वारा ध्वजारोहण किया गया । ध्वजारोहण पश्चात मिष्ठान एवं प्रसाद वितरण किया गया, ध्वजारोहण में प्रमुख रूप से वरिष्ट अधिवक्ता जितेंद्र तिवारी, एम आर कश्यप, डी पी साहू, गजेन्द्र बंजारे, चितरंजन केशरवानी, देव नारायण मांडले, श्याम सुंदर कश्यप, गोपाल यादव, राजस्व निरिक्षक दिनेश चंद्रवंशी, मुख्यालय पटवारी मोहन बनर्जी, पटवारी मुकेश पाटिल, दिग्विजय गिरि गोस्वामी, गजानन्द साहू एवं तहसील कार्यालय शिवरीनारायण के समस्त पटवारीगण, तहसीलदर के रीडर धनसाह सिंह धुर्वे, प्रोसेस सर्वर पंकज खुटले, चैन मेन द्रुपत सिंह यादव, भृत्य शिवबालक निषाद, हेमलता जांगड़े, कोटवार- प्रकाश सहिस, शिव चौहान, लीलाराम कश्यप, आम नागरिक गणेश राम पटेल, राम सिंह पटेल जय शंकर कश्यप सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।


0 Comments